Today I got a very good Hindi poem as a forward - 'Madhushala' by Harivansh Rai Bachchan (for the uninitiated - that's Big B's father). It was fun to read the poem after so many years. You can read it here. That in-turn reminded me of school and of my favourite poem in school - 'Krishna kee chetavani' by Ramdhari Singh 'Dinkar'. But I could not find the poem on the net.
Some research revealed that it was actually not a poem but was created by pulling out parts of a much longer poem called Rashmirathi. I and another friend had memorized the poem in school and tried to remember it. To my utter disbelief, I could recollect most of it!! So I wrote down what I remembered. Some more serious search helped me find something - scanned images of most pages of Rashmirathi. It was diffucult to find the part (Krishna kee chetavani) in it but finally I got it, and that helped me correct errors in the what I wrote.
Thanks to Google's indic transliterator, the whole thing could be converted to Hindi fairly easily. Here it is:
कृष्ण की चेतावनी
वर्षों तक वन मी घूम-घूम, बाधा-विघ्नों को चूम-चूम,
सह धुप-धाम पानी-पत्थर, पांडव आए कुछ और निखर,
सौभाग्य न सब दिन होता है,
देखे आगे क्या होता है I
मैत्री की राह बताने को, सबको सुमार्ग पर लाने को,
दुर्योधन को समझाने को, भीषण विध्वंस बचने को,
भगवन हस्तिनापुर आए,
पांडव को संदेशा लाये I
'दो न्याय अगर टू आधा दो, पर, उसमे भी यदि बढ़ा हो,
तो दे दो केवल पाँच ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम,
हम वहीं खुशी से खाएँगे,
परिजन पर असि न उठाएँगे' I
दुर्योधन वह भी दे न सका, आशीष समाज की ले न सका,
उल्टे, हरि को बांधने चला, जो था असाध्य, साधने चला,
जब नाश मनुज पर छाता है,
पहले विवेक मर जाता है I
हरि ने भीषण हुंकार किया, अपना स्वरूप विस्तार किया,
डगमग-डगमग दिग्गज डोले, भगवन कुपित हो कर बोले -
'ज़ंजीर बढ़ा आ साध मुझे,
हाँ हाँ दुर्योधन बाँध मुझे' I
'हित-वचन नही तूने माना, मैत्री का मूल्य न पहचाना,
तो ले अब मैं भी जाता हूँ, अंतिम संकल्प सुनाता हूँ,
याचना नही अब रण होगा,
जीवन जय या की मरण होगा' I
'टकराएंगे नक्षत्र निखर, बरसेगी भू पर वह्नी प्रखर,
फन शेषनाग का दोलेगा, विकराल काल मुह खोलेगा,
दुर्योधन रण ऐसा होगा,
फ़िर कभी नही जैसा होगा' I
'भाई पर भाई टूटेंगे, विष बाण बूँद से छूटेंगे,
वायस श्रुगाल सुख लूटेंगे, सौभाग्य मनुज के फूटेंगे,
आख़िर तू भूशायी होगा,
हिंसा का पर दाई होगा' I
थी सभा सन्न, सब लोग डरे, चुप थे या थे बेहोश खड़े,
केवल दो नर न अघाते थे, ध्रिथ्राष्ट्र विधुर सुख पते थे,
कर जोड़ खड़े प्रमुदित निर्भय,
दोनों पुकारते थे जय-जय I
I hope you liked it! And please let me know if there are any mistakes.
Showing posts with label Art. Show all posts
Showing posts with label Art. Show all posts
Sunday, February 03, 2008
Subscribe to:
Posts (Atom)